इम्फाल में Sunny Leone के फैशन शो के पास हुआ बम धमाका

| 04-02-2023 6:17 PM 27
Bomb blast near Sunny Leone's fashion show in Imphal

इंफाल में एक फैशन शो के आयोजन स्थल के पास बम धमाका हुआ. बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लिओनी को रविवार को इस स्थान के पास शामिल होना है . हालांकि, मणिपुर की राजधानी के हट्टा कांगजीबंग इलाके में हुई इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. यह घटना इम्फाल में सनी लियोनी के फैशन शो के पास हुआ.  धमाका कार्यक्रम स्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि धमाका इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस से हुआ है या ग्रेनेड से. अभी तक किसी उग्रवादी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है.