एक्ट्रेस सारा अली खान और सलमान खान की जोड़ी फिल्म में एक साथ आएगी नज़र

अब बॉलीवुड में कई नए अभिनेता और अभिनेत्रीयों एंट्री ले चुके हैं. जिसके चलते अब आने वाली कई फिल्मों में हमें नई जोडीयां देखने को मिलेगी. इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में सुर्खियों में बनी हुई हैं. जिसके चलते अब आने वाली बड़ी फिल्म को लेकर चर्चाएं गरम हो गई हैं.

जिसकी वजह सारा अली खान हैं. बताया जा रहा है कि एक फिल्म में सारा अली खान अभिनेता सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आ सकती हैं. अगर ऐसा हुआ तो ये सलमान-सारा की एक साथ पहली फिल्म होगी. इस फिल्म के लिए सारा के फिल्म मेकर्स से मुलाकात करने की खबरें भी आई थीं.

देखा जाए तो पहली फिल्म की रिलीज के बाद से ही सारा का करियर तेजी से बढ़ रहा है. पहली फिल्म में वो टैलेंटेड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ दिखीं और दूसरी फिल्म में वह सुपर स्टार एक्टर रणवीर सिंह के साथ. वहीं अब सारा बॉलीवुड के दबंग खान के साथ भी अपनी जोड़ी बनाने की तैयारी में है.

स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट की मानें तो ये आनंद एल राय की आने वाली फिल्म है. जिसके लिए सारा बीते दिनों निर्देशक से मुलाकात करने भी पहुंची थीं. रिपोर्ट में कहा गया है कि सारा ने आनंद एल राय से इस फिल्म में खुद को लेने के लिए गुजारिश की है.

डेक्कन क्रॉनिकल ने अपनी एक खास रिपोर्ट में बताया कि आनंद एल राय पहले से ही सलमान खान को अपनी फिल्म में लेने की तैयारी कर रहे थे. वहीं अब एक्ट्रेस के लिए सारा का नाम सामने आ रहा है. हालांकि अभी इस पूरे मामले पर सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

जहां एक तरफ सलमान खान खान की फिल्म 'दबंग 3' रिलीज होने वाली है. वहीं दूसरी तरफ सारा के पास भी दो बड़ी फिल्में हैं. सारा ने हाल ही में इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल-2' की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में उनके हीरो कार्तिक आर्यन हैं. इसके अलावा उनके पास वरुण धवन की फिल्म 'कुली नंबर 1' भी है. जिसकी शूटिंग की शुरुवात वह कर चुकी हैं.