बर्थडे गर्ल अनन्या पांडे को पिता चंकी पांडे की तरफ से मिला 'सोहो हाउस ' का मेंबरशिप
| 31-10-2019 4:30 AM No Views

बेहद खूबसूरत और जिंदादिल बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल , SOTY2 की हीरोइन अनन्या पांडे 'पति पत्नी और वो' के सेट पर अपने को स्टार कार्तिक आर्यन और भूमि पेडणेकर के साथ आज अपना 21वां जन्मदिन मना रही हैं। अनन्या अपनी बेबाक और इमानदार व्यक्तित्व की वजह से जानी जाती हैं। आज वो एक स्पेशल गाना शूट करने जा रही हैं। अनन्या के पिता और अभिनेता चंकी पांडे अनन्या के जन्मदिन को लेकर काफी खुश हैं, और वो कहते हैं कि 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मेरी छोटी लाडली बेटी अनन्या 21 साल की हो गई है। पिछले साल मैंने उसे जन्मदिन के तोहफे में गोल्डन रिट्रीवर डॉग दिया था क्योंकि वो डॉग लवर है। मैं उसे इस साल भी सरप्राइस गिफ्ट देने वाला हूं और वो सरप्राइज गिफ्ट है सोहो हाउस की मेंबरशिप का। अनन्या को यह बहुत पसंद आएगा। '
जन्मदिन के मौके पर अनन्या कहती हैं, 'मेरा पहला जन्मदिन सी रॉक होटल पूलसाइड में मना था और मैं तब से अपना जन्मदिन पूल साइड पर ही मनाना चाहती हूं क्योंकि मुझे तैरना बहुत पसंद है।' शूट शेड्यूल खत्म होने के बाद अनन्या 7 नवंबर को बोस्टन के लिए निकल जाएंगी, जहां वो सुहाना जो शाहरुख खान की बेटी हैं और उनकी क्लोज फ्रेंड भी हैं,उनके साथ यूएस में छुट्टियां बिताएंगी। अनन्या की आने वाली फिल्म के बारे में चंकी कहते हैं , 'अनन्या की आने वाली फिल्म का नाम 'पति पत्नी और वाओ' होना चाहिए था क्योंकि अनन्या अपने फैंस और दर्शकों को हर बार 'वाओ' कर देती हैं।'