Bigg Boss 16 Theme: 'बिग बॉस' 16 की ये थीम देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

| 01-10-2022 12:36 PM 11
Bigg Boss 16 Theme
Bigg Boss 16 Theme

Bigg Boss 16 Theme: सलमान खान (Salman Khan) का शो 'बिग बॉस' 16 (Bigg Boss 16) दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए वापस आ गया है. आज से यानि 1 अक्टूबर से कलर्स पर रात 9:30 बजे से शो शुरू होगा. इस बीच शो से पहले इस सीजन की थीम सामने आ गई है. तो आइए तस्वीरों में देखते हैं कैसा रहेगा इस सीजन बिग बॉस का नया घर. 

आपको बता दें कि, इस बार 'बिग बॉस' 16 के इस सीजन की थीम होगी सर्कस (Circus). वहीं बिग बॉस का घर देखने में काफी आलीशान है लेकिन लग्जरी पाने के लिए कंटेस्टेंट्स को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. यहां वायरल हुई तस्वीरों में दिख रहा था कि, शो में पहली बार 4 बेडरूम नजर आने वाले हैं. जिन्हें अलग-अलग नाम भी दिया गया है, जैसे फायर रूम, ब्लैक एंड व्हाइट रूम, कार्ड्स रूम और विंटेज रूम. सभी को अलग-अलग थीम देखने को मिलेगी. वहीं कैप्टन के कमरे को काफी आलीशान बनाया गया है. इस बार बिग बॉस के घर में डाइनिंग एरिया को भी बेहद खूबसूरत बनाया गया है. घर को आलीशान बनाने के लिए कई नए तत्व भी जोड़े गए हैं. इस बार बिग बॉस के घर में 98 कैमरे लगाए गए हैं जो 24*7 सभी कंटेस्टेंट्स पर नजर रखेंगे.

 

इसके साथ ही कंटेस्टेंट्स के 'बिग बॉस' 16 का हिस्सा बनने की अफवाह है, वे हैं टीना दत्ता, शालिन भनोट, गौतम विग, सुंबुल तौकीर, शिव ठाकरे, शिविन नारंग, मान्या सिंह, सौंदर्या शर्मा और निमृत कौर अहलूवालिया. बिग बॉस 16 का प्रसारण आज यानी 1 अक्टूबर, शनिवार रात 9:30 बजे शुरू होगा और प्रीमियर एपिसोड को दो भागों में बांटा जाएगा.