Bigg Boss 16: Tina Datta ने Shalin Bhanot पर लगाया ये इल्जाम

| 20-01-2023 11:49 AM 24

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 (Bigg Boss) फिनाले से पहले काफी विवादित होता जा रहा है. बीते एपिसोड में टीना दत्ता (Tina Datta) ने शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के ऐसे काली करतूतों का खुलासा किया है, जिसने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. 


टीना दत्ता ने शालीन भनोट को लेकर कहीं ये बात

वहीं टीना प्रियंका से बात करते हुए कहती हैं, "क्या तुम एक मज़ेदार किस्सा जानते हैं, शालीन मुझे हमेशा शो पर चुप कराने की कोशिश क्यों करता है? जब उसे पता चला कि मैं शो का हिस्सा हूं और उसी दौरान मुझे पता चला कि हमारे कई कॉमन फ्रेंड हैं. शालीन ने मुझे कॉल भी किया. यहां आने से पहले नॉर्मल दोस्त और उनसे मेरे साथ एक मीटिंग निर्धारित करने के लिए कहा. शालीन ने कहा कि वह एक टीम बनना चाहता है. वह कभी पीछे नहीं हट सकता इसका सबूत भी मेरे पास मौजूद हैं. यही नहीं टीना दत्ता अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहती हैं कि शालीन ने बिग बॉस के घर में उनसे बहुत खराब चीज मांगी थी. टीना दत्ता ने इस बात का नाम नहीं लिया लेकिन बार-बार कहा कि कुछ तो है जिसके बारे में वह कैमरे पर नहीं बता सकतीं. यह सुनकर प्रियंका चौधरी हैरान रह गईं.

 

इस कंटेस्टेंट ने जीता टिकट टू फिनाले

आपको बता दें कि बिग बॉस 16 में पहली फाइनलिस्ट नजर आ चुकी हैं और वह कोई और नहीं बल्कि टीवी की सबसे पॉपुलर बहू हैं. वहीं निमृत कौर ने शिव ठाकरे को हराकर टिकट टू फिनाले टास्क जीत लिया है. जिसके बाद निमृत इस सीजन में जीत की ओर एक कदम आगे बढ़ गई हैं. इतना ही नहीं टिकट टू फिनाले की रेस में निमृत और शिव की दोस्ती में भी दरार आ गई है. निमृत को अब सौंदर्या और शालीन का साथ काफी ज्यादा पंसद आ रहा हैं जो एमसी स्टेन और शिव को अच्छा नहीं लग रहा हैं. कुल मिलाकर साजिद के जाते ही उनकी मंडली बिखर गई.