Bholaa Teaser Out: अजय देवगन स्टारर फिल्म Bhola का टीजर आउट

| 22-11-2022 11:28 AM 70
Bhola Teaser Out
Source : mayapuri Bhola Teaser Out

Bholaa Teaser Out: अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'दृश्यम 2' इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. वहीं एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भोला' (Bholaa) को लेकर चर्चा में हैं. एक्टर ने 21 नवंबर 2022 को फिल्म का मोशन पोस्ट रिलीज किया था, जिसके बाद से फैंस टीजर का इंतजार कर रहे थे. वहीं अब 'भोला' का धमाकेदार टीजर (Bholaa Teaser) भी रिलीज हो गया है.

अजय देवगन की फिल्म भोला साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म कैथी की हिंदी रीमेक है. मूल फिल्म में सुपरस्टार कार्थी शिवकुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी. 2019 की एक्शन-थ्रिलर एक कैदी के बारे में थी जो तस्करों के एक गिरोह द्वारा हमला किए जाने पर पुलिस की मदद करता है. पुलिस तब उसे अपनी बेटी के साथ फिर से मिलाने में मदद करती है.  इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था. हाल ही में फिल्म के सीक्वल की भी घोषणा की गई है, जिसमें साउथ सेंसेशन कमल हासन नजर आएंगे.


भोला की स्टार कास्ट की बात करें तो अजय देवगन के साथ तब्बू (Ajay Devgn) भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. इसी के साथ दृश्यम के बाद फैंस को दोनों को एक बार फिर साथ देखने का मौका मिलेगा. यह फिल्म उनके बैनर अजय देवगन फिल्म्स, टी-सीरीज फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट और ड्रीम वारियर पिक्चर्स द्वारा निर्मित है. यह 30 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

नीचे देखिए फिल्म भोला का टीजर