OYO फाउंडर के रिसेप्शन में एक साथ दिखें Ashneer Grover और Aman Gupta

| 09-03-2023 3:02 PM 70
Ashneer Grover-Aman Gupta
Source : instagram Ashneer Grover and Aman Gupta 

Ashneer Grover-Aman Gupta Photo: ओयो (OYO)के संस्थापक रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) और गीतांशा सूद  (Geetansha Sood) की शादी के अटूट बंधन में बंधे हैं. वहीं शादी के बाद दिल्ली में हुए रिसेप्शन में शामिल होने वाले मेहमानों में लेंसकार्ट के सीईओ पीयूष बंसल और boAt लाइफस्टाइल के फाउंडर  और सीएमओ अमन गुप्ता शामिल हुए थे. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.

रिसेप्शन पार्टी में नजर आए पूर्व जज अशनीर ग्रोवर 

 

रिसेप्शन पार्टी में पूर्व जज अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) भी नजर आए. इस पार्टी की कई तस्वीरें अमन गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. पहली तस्वीर में नवविवाहित जोड़े रितेश और गीतांशा के अलावा अमन गुप्ता अपनी पत्नी प्रिया और अन्य लोगों के साथ पोज देते नजर आए. अमन गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर कर रितेश और उनकी पत्नी को विश किया. इतना ही नहीं अशनीर और अन्य दोस्तों के साथ फोटो भी शेयर की. दोनों की साथ में तस्वीर देखकर उनके फैन्स ने कमेंट कर खुशी जाहिर की. एक यूजर ने कमेंट किया, "अशानीर और अमन साथ में हम आपको बहुत मिस कर रहे हैं"

अशनीर ग्रोवर 'शार्क टैंक इंडिया' के फेमस जज में से थे एक

Ashneer Grover and Aman Gupta


'शार्क टैंक इंडिया सीजन 2' (Shark Tank India) का फिनाले वीक चल रहा है. शो ने बहुत ही कम समय में दर्शकों को अपनी ओर खींच लिया है. यह शो भारत में विभिन्न नए बिजनेस और अवधारणाओं को बढ़ावा देता है और देश में बड़ी कंपनियों को चलाने वाले बिजनेसमैन की भी मदद करता है. अशनीर ग्रोवर 'शार्क टैंक इंडिया' के सबसे लोकप्रिय जज थे. हालांकि सीजन 2 में उन्हें 'कार देखो' के फाउंडर अमित जैन ने रिप्लेस कर दिया था. अशनीर को शो से निकाले जाने पर काफी बवाल हुआ था.