Kuttey Release Date: Arjun Kapoor की फिल्म 'कुत्ते' इस दिन होगी रिलीज

Kuttey Release Date: अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कुत्ते' (Kuttey) को लेकर चर्चा में हैं. वहीं फिल्म की रिलीज डेट को लेकर तरह-तरह की ख़बरें सामने आ रही थी जिसके बाद अब मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट (Kuttey release date) का ऐलान कर दिया है. यह फिल्म अगले साल 13 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
अर्जुन कपूर ने फिल्म की रिलीज डेट से जुड़ी जानकारी इंस्टाग्राम पर दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "नए साल के साथ 'कुत्ते' लेकर आ रहा हूं, जो 13 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. गुलशन कुमार और भूषण कुमार की टी-सीरीज इस फिल्म को प्रस्तुत करेगी, जबकि इसे लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है"
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 'कुत्ते' एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिससे दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं. फिल्म में अर्जुन के अलावा तब्बू, कोंकणा सेन शर्मा, नसीरुद्दीन शाह, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान और शार्दुल भारद्वाज जैसे सितारे अभिनय करते नजर आएंगे. फिल्म की घोषणा पिछले साल 2021 में एक टीजर के जरिए की गई थी.