सलमान और आमिर के बिना नहीं बन सकता ‘अंदाज़ अपना-अपना’ का सीक्वल- दिलीप शुक्ला

साल 1994 में आई सलमान खान और आमिर खान की फिल्म 'अंदाज अपना अपना' के सीक्वल की तैयारी बहुत समय से चल रही है। फिल्म में वरुण धवन और रणवीर सिंह के होने की बात चल रही है। हालांकि, ऑरिजनल फिल्म के राइटर दिलीप शुक्ला ने एक इंटरव्यू में कहा, कि फिल्म का सीक्वल सलमान और आमिर के बिना अधूरा होगा।
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि सीक्वल लिखने में मुश्किल होती है, क्योंकि इसमें आपको ऑरिजनल से ज्यादा एक्साइटिंग कहानी लिखनी होती है। ''मैं सीक्वल लिख रहा हूं। सीक्वल लिखना आसान नहीं होता। मुझे पहली फिल्म से ज्यादा अच्छा कंटेंट लाना होगा। सीक्वल सलमान खान और आमिर खान के बिना नहीं बन सकती। तीन नए एक्टर्स के साथ ये दोनों भी फिल्म में होंगे।''

कुछ समय पहले खबरें आईं थी कि, प्रोड्यूसर्स विनय और प्रीति सिन्हा अंदाज अपना अपना बनाने की तैयारी कर रहे हैं। ये सीक्वल या रीमेक नहीं होगा और न ही राजकुमार संतोषी इसे डायरेक्ट करेंगे। हालांकि अभी ये फैसला नहीं हुआ है कि ये फिल्म कैसी होगी, लेकिन इतना निश्चित है कि ये रीमेक या सीक्वल नहीं होगा, लेकिन बहुत एक्साइटिंग ज़रूर होगा।
बता दें कि सलमान खान, आमिर खान, करिश्मा कपूर और रवीना टंडन की ये फिल्म कल्ट क्लासिक थी और कोई इसके साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता। अभी फिल्म के डायरेक्टर पर फैसला लिया जाना बाकी है। कुछ दिन पहले कहा गया था कि रणवीर और वरुण को अमर और प्रेम के रोल के लिए अप्रोच किया गया है।