बिग बी के फैंस के लिए खुशखबरी, रूटीन चेकअप के बाद घर लौटे अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए बड़ी राहत की खबर है। जी हां, अमिताभ बच्चन अब अस्पताल से घर वापस लौट आए हैं। बता दें कि बीते 3 दिनों से बिग बी मुंबई के नानवटी अस्पताल में भर्ती थे। बिग बी अपने रूटीन चेकअप के लिए अस्पतला में भर्ती हुए थे। खबरों के मुताबकि, अब अमिताभ बच्चन की तबियत बिलकुल ठीक है और वो अपने घर पर आराम कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, 'खबरों में लिखी गई बातें, जैसे बिग बी के लीवर ट्रांसप्लांट की बात झूठी है, न ही वह इस समय अस्पताल में भर्ती हैं और न ही उनका लीवर ट्रांसप्लांट किया जाना है। बिग बी समय-समय पर रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल जाते रहते हैं। कई बार उनके चेकअप कई घंटो तक चलते हैं तो उन्हें अस्पताल में ही रुकना पड़ता है।'
बता दें कि बिग बी मंगलवार को रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन सावधानी के तौर पर उन्हें अस्पताल में ही रखा गया था। गुरुवार को वह घर आ गए थे। अमिताभ बच्चन के लीवर का सिर्फ 25 प्रतिशत हिस्सा काम कर रहा है। 1983 में कुली की शूटिंग के दौरान उन्हें जो चोट लगी थी उसके बाद ब्लड ट्रांसफ्यूजन के दौरान उन्हें संक्रमित खून चढ़ाया गया था, जिससे उनका लीवर खराब हो गया।