सरोज खान के निधन पर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, पोस्ट शेयर कर बताई उनसे जुड़ी कई अनकही बातें
| 03-07-2020 3:30 AM No Views

सरोज खान को याद करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा इमोशनल पोस्ट , पुरानी यादों को किया शेयर
हिंदी सिनेमा की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है। सांस लेने में शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां शुक्रवार रात उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से फैंस सहित बॉलीवुड सितारों को बीच शोक का माहौल है। हर कोई सरोज खान को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहा है। साथ ही उनसे जुड़ी यादों को भी शेयर कर रहा है। ऐसे में अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी उनके साथ काम करने का अनुभव शेयर किया है। जो बेहद इमोशनल है।पुरानी यादों को किया शेयर

Source - Instagram
अपनी पोस्ट में अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सरोज खान के साथ बिताए गए उन लम्हों को शेयर किया जो उनके लिए बेहद खास है। उन्होंने कोरियोग्राफर की एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें सरोज खान और अमिताभ किसी बात को लेकर खिलखिलाकर हंसते हुए दिख रहे हैं। इंस्टाग्राम पोस्ट में अमिताभ ने सारी बातों का जिक्र किया है, जो उनके साथ जलसा से लेकर फिल्म शूटिंग सेट पर घटी थी। अमिताभ बच्चन का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। सरोज खान को याद करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा है , जब मैंने शुरुआत की तो सरोज खान उस वक्त के बड़े डांस डायरेक्टर्स की असिस्टेंट थीं। यह बात 'बंधे हाथ' के वक्त की है। करोड़ों लोगों के दिलों की धड़कन मुमताज थीं और डायरेक्टर थे ओपी रल्हान। मुमताज की कृपा थी कि वह एक नए कलाकार के साथ काम करने के लिए तैयार हो गईं, कहां वो बड़ी स्टार और मैं कुछ भी नहीं।