Amitabh Bachchan और Anushka Sharma के खिलाफ क्यों कार्रवाई करेगी मुंबई पुलिस?

| 16-05-2023 12:01 PM 52
Amitabh Bachchan and Anushka Sharma
Source : mayapuri Amitabh Bachchan and Anushka Sharma

Amitabh-Anushka Without Helmet: हमारे बॉलीवुड (Bollywood) स्टार्स किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. कभी वह सितारे ऐसे भी कारनामे कर जाते हैं जो उन्हें मुश्किलों में डाल देते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ हैं बॉलीवुड क महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ. दरअसल ये दोनों ही सितारें मुंबई की सड़कों पर बिना हेलमेट के नजर आए जिसके बाद मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने तुरंत इस पर एक्शन लिया. 

बिना हेलमेट सवारी करते नजर आए बिग बी (Amitabh Bachchan Without Helmet)

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बाइक पर बैठे हुए अपनी तस्वीर शेयर की और बताया कि कैसे वह जाम में फंस गए और एक शख्स ने उन्हें अपनी बाइक से लिफ्ट दी, तो वे सही समय पर काम पर पहुंच गए. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा कि, "सवारी के लिए धन्यवाद दोस्त. आपको नहीं पता. लेकिन आपने बाध्य किया और मुझे काम के स्थान पर समय पर पहुंचा दिया.तेजी से और न सुलझने वाले ट्रैफिक जाम से बचने के लिए. धन्यवाद कैप्ड, शॉर्ट्स और पीले रंग की टी-शर्ट मालिक".

अनुष्का शर्मा को बिना हेलमेट के सफर करना पड़ा मुश्किल (Anushka Sharma Without Helmet)

इसके अलावा पैपराजी ने एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को बाइक के पीछे एक शख्स के साथ बैठे हुए भी देखा. इस दौरान दोनों से बड़ी गलती हो गई. गलती ये थी कि बाइक की पिछली सीट पर दोनों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था और इस वजह से सोशल मीडिया यूजर्स उनकी इस गैरजिम्मेदाराना हरकत पर सवाल उठाने लगे. इसका जवाब देते हुए एक शख्स ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा, 'बाइक सवार और पीछे बैठने वाले दोनों ने हेलमेट नहीं पहना है. मुंबई पुलिस कृपया ध्यान दें. वहीं मुंबई पुलिस ने इस पर जवाब देते हुए लिखा, 'हमने इसे ट्रैफिक पुलिस के साथ साझा किया है.'

इन फिल्मों में दिखाई देंगे अमिताभ बच्चन और अनुष्का शर्मा

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही प्रभास के साथ प्रोजेक्ट के में नजर आएंगे. बता दें कि बीते दिनों इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर घायल भी हो गए थे. वहीं अनुष्का शर्मा के काम की बात करें तो वह आखिरी बार साल 2022 में नेटफ्लिक्स फिल्म कला में कैमियो रोल में नजर आई थीं. अनुष्का इसी महीने कान्स 2023 में डेब्यू करेंगी.