Allu Arjun: 'Indian of the year' अवार्ड से अल्लू अर्जुन को किया गया सम्मानित

'पुष्पा' (Pushpa) फेम एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को 'इंडियन ऑफ द ईयर' (Indian of the year) से नवाजा गया है. अल्लू अर्जुन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है. इस सम्मान को जीतने के बाद अल्लू ने कहा, "मैं फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल से काम कर रहा हूं. मुझे साउथ में कई अवॉर्ड मिले हैं, यह पहली बार है जब मुझे नॉर्थ से कोई अवॉर्ड मिला है, इसलिए यह मेरे लिए बेहद खास है".
इतना ही नहीं इसके साथ ही अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा' के सुपरहिट डायलॉग 'पुष्पा. पुष्पराज, मैं झुकेगा नहीं साला' को नया मोड़ देते हुए कहा, "भारतीय सिनेमा... भारत कभी झुकेगा नहीं". अल्लू के इस स्वैग को इवेंट में मौजूद लोगों ने खूब पसंद किया. अल्लू का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी खूब पसंद कर रहे हैं.
आपको बता दें कि फिल्म 'पुष्पा' का पहला पार्ट सुपरहिट होने के बाद अब दर्शकों को फिल्म 'पुष्पा द रूल' के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म में अल्लू के साथ रश्मिका मंदाना और फहद फासिल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.