Allu Arjun के फैन्स "पुष्पा" के अवतार में मना रहे हैं Ganesh Chaturthi
| 31-08-2022 11:25 AM 28

Allu Arjun Craze Hits Ganesh Chaturthi: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' (Pushpa) का क्रेज आज भी लोगों के अंदर दिख रहा है. फिल्म में उनके दाढ़ी पर हाथ फिराते हुए “मैं झुकेगा नहीं” वाला डायलॉग आज भी लोगों के जुबा पर देखने को मिल रहा है. दिलचस्प बात यह है कि अब गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) पर 'पुष्पा राज' का गणपति प्रतिमाओं (Ganeshotsav Idols 2022) पर देखने को मिल रहा है, जो भक्तों को भी पसंद आ रहा है. इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गणेश की मूर्ति को पुष्पा स्टाइल में देखा जा रहा है.
आप भी वो वीडियो देंख लीजिए