2.0 के बाद एक बार फिर शंकर के साथ काम करेंगे अक्षय कुमार, नेगेटिव रोल में आएंगे नज़र
| 18-01-2019 4:30 AM No Views

फिल्म 2.0
में रजनीकांत के साथ काम करने के बाद बॉलीवुड ऐक्टर अक्षय कुमार अब एक और साउथ इंडियन फिल्म में नेगेटिव किरदार निभा सकते हैं। बता दें, कि 1996
में कमल हासन ने सुपरहिट फिल्म इंडियन में काम किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। इस फिल्म को शंकर ने डायरेक्ट किया था। खबरों के मुताबिक,
अब इस फिल्म के सीक्वल में अक्षय कुमार नेगेटिव रोल में नज़र आ सकते हैं।
पहले खबर थी कि इस रोल को अजय देवगन निभाएंगे। बता दें, कि इससे पहले अक्षय और रजनीकांत की फिल्म 2.0
को भी शंकर ने ही डायरेक्ट किया था और माना जा रहा है कि इस फिल्म के साथ ही दोनों एक बार फिर साथ काम कर सकते हैं। 2.0
में अक्षय कुमार को काफी तारीफ मिली है। उनका लुक भी चर्चा में रहा। फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए।
वैसे अक्षय से पहले अजय ने भी फिल्म को लेकर दिलचस्पी दिखाई थी। उन्हें फिल्म में एक पुलिस वाले का रोल ऑफर था,
लेकिन अपनी कमिटमेंट्स के चलते अजय फिल्म के साथ जुड़ नहीं पाए। वहीं 2.0
में साथ काम करने वाले अक्षय ने शंकर के साथ भविष्य में भी काम करने की इच्छा जताई थी। ऐसे में शंकर और अक्षय एक बार फिर साथ काम करते नज़र आ सकते हैं।
खबरों के मुताबिक,
एक एक्टर के तौर पर ये कमल हासन की आखिरी फिल्म है। इस फिल्म के बाद वे अपना पूरा फोकस राजनीति पर लगाएंगे।