Akshay Kumar और Rakul Preet स्टारर फिल्म 'Cuttputlli' का नया सॉन्ग 'रब्बा' रिलीज

| 30-08-2022 11:51 AM 19

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कटपुतली' (Cuttputlli) को लेकर चर्चा में हैं. बीते दिन इस फिल्म का एक ट्रेलर और पहला सॉन्ग रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अब इस फिल्म के मेकर्स ने 'कटपुलती' का दूसरा सॉन्ग 'रब्बा' रिलीज कर दिया है.

देखिए रब्बा सॉन्ग

फिलहाल आपको बता दें कि अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'कटपुलती' तमिल फिल्म रत्सासन का हिंदी रीमेक है. फिल्म 2 सितंबर 2022 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.