Adah Sharma Accident: The Kerala Story फेम Adah Sharma और डायरेक्टर की कार का हुआ एक्सीडेंट

| 15-05-2023 10:22 AM 29
Adah Sharma Health Update
Source : mayapuri Adah Sharma

Adah Sharma Health Update: फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) 5 मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही देश भर में विवाद शुरू हो गए हैं. इस बीच 'द केरल स्टोरी' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसी बीच खबर सामने आ रही है कि एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) और फिल्म डायरेक्टर सुदीप्तो सेन बीते दिन सड़क हादसे का (Adah Sharma Accident) शिकार हो गए हैं.

अदा शर्मा ने फैंस का किया शुक्रिया अदा

आपको बता दें कि एक्ट्रेस अदा शर्मा और निर्देशक सुदीप्तो सेन कल हिंदू एकता यात्रा में भाग लेने के लिए तेलंगाना के करीमनगर जा रहे थे. लेकिन इस ट्रिप पर जाते वक्त उनकी टीम की कार का एक्सीडेंट हो गया. टीम के कुछ सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इस बाबत एक्ट्रेस अदा शर्मा और सुदीप्तो सेन ने ट्वीट कर अपने स्वास्थ्य (Adah Sharma Health Update) की जानकारी दी है. अदा शर्मा ने रविवार, 14 मई 2023 रात ट्वीट करते हुए लिखा, 'दोस्तों मैं ठीक हूं. हमारे दुर्घटना के बारे में प्रसारित होने वाली खबरों के कारण बहुत सारे संदेश मिल रहे हैं. पूरी टीम, हम सभी ठीक हैं, यह कुछ भी गंभीर नहीं है, कुछ भी बड़ा नहीं है, लेकिन चिंता के लिए धन्यवाद."

डायरेक्टर सुदीप्तो ने शेयर की हेल्थ अपडेट

वहीं फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने ट्वीट करते हुए अपनी हेल्थ अपडेट शेयर की हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "आज हम एक युवा सभा में अपनी फिल्म के बारे में बात करने के लिए करीमनगर जाने वाले हैं. दुर्भाग्य से हम कुछ आपातकालीन स्वास्थ्य समस्या के कारण यात्रा नहीं कर सके. करीमनगर के लोगों से दिल से माफी मांगता हूं. हमने अपनी बेटियों को बचाने के लिए फिल्म बनाई है. कृपया हमारा समर्थन करते रहें #HinduEkthaYatra" इन सबके बीच फिल्म द केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं, फिल्म द केरल स्टोरी 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. अदा शर्मा के साथ फिल्म में योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं. फिल्म सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल शाह द्वारा निर्मित है.