Titli Garv Aka Avinash Mishra : वो काम सिर्फ मेरा ही है

| 05-09-2023 5:24 PM 26

सवाल - स्कूल में तो सब ही शरारतें करते हैं आप बताओ कुछ?

जवाब - हाँ सबने ही की है और हम भी करते थे, बंक करते थे कभी कॉलेज बंक, कभी टूशन बंक या कभी स्कूल बंक, मेरा ऐसा होता होता था कि हम लोग प्ले स्टेशन बहुत खेलते थे और वही रहते थे. अब तो इंटरनेट वाला टाइम आ गया है, पहले तो साइबर कैफ़े होते थे वहीँ जाकर ऑरकुट चलाया करते थे 5-10 रुपए दे कर.

सवाल - सेट पर कोई प्रैंक वगैरह किया जाता है?

जवाब - वो काम सिर्फ मेरा ही है करना, सब समझ जाते हैं अगर किसी का फ़ोन ऑफ है या सेट पर चीज़े आती रहती है जैसे छिपकली आ जाती है वो नकली वाले, यहाँ वहां दूसरों पर डाल देना।

सवाल - आपने कोई नेहा के साथ मस्ती की है?

जवाब - बहुत बार की है, मैं और डायरेक्टर मिल जाते है जब वो लेट आती है, हम ऐसे दिखाते हैं शूटिंग इतनी देर रुक गई तुम्हारे वजह से लेट कर दिया तुमने तो वो परेशान हो जाती है फिर हम उससे बोलते हैं हम मज़ाक कर रहे थे.