Baalveer Aka Dev Joshi : हाँ Baalveer 3 चल रहा है और लोगो का इतना सारा प्यार मिल रहा है

सवाल - हमे अवार्ड्स तो मिलते रहते है लेकिन अच्छी बात वो होती है जो हम अपना काम करते रहते है और शाबाशी मिलती है और ऑडियंस का प्यार मिलता है?
जवाब - हाँ हम जो भी काम करते हैं तो लोगो को इंस्पायर करने के लिए करते हैं, मैंने जो भी किरदार निभाए है वो दिल से निभाए हैं और मेरे किरदार को इंस्पायर किया है और उसी को जनता प्यार देती है और मैं चाहता हूँ लोग ऐसे ही मुझे प्यार करते रहे और मेरे काम से इंस्पायर होते रहे.
सवाल - शो की अगर हम करें तो बलवीर ३ की तो काफी ट्विस्ट और टर्न आए है?
जवाब - हाँ बालवीर 3 चल रहा है और लोगो का इतना सारा प्यार मिल रहा है OTT पर और सोनी सब पर और लोगो को स्टोरी लाइन पसंद आ रहे हैं. आने वाले एपिसोड में आपको कहीं सारे सीन और नए विलेन देखने को मिलेंगे, हम काफी अच्छे अच्छे सीन शूट कर'चुके है बस थोड़ा पोस्ट प्रोडक्शन में टाइम लगता है और लोगो का जो प्यार है पिछले 11 सालो से जो बना हुआ है बस बनाये रखे