विक्की-कैटरीना ने मनाई शादी के बाद अपनी पहली लोहडी

| 14-01-2022 5:30 AM 57

लोहड़ी का त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाया गया है। वहीं कोरोना की इस मार के बीच लोहड़ी और संक्रांति का त्योहार पूरे देश में एक खुशी का मौका लेकर आए हैं। बॉलीवुड में भी लोहड़ी का जोश देखने को मिला। इसी के साथ बॉलीवुड के बेहद फेवरेट कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी के बाद ये पहली लोहड़ी थी। कैटरीना ने सोशल मीडिया पर अपनी पहली लोहड़ी की तस्वीरें शेयर की है।

आपको बता दें कि, कैटरीना ने जो तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है  वो काफी खूबसूरत है। फोटो में कैटरीना पति विक्की कौशल की बाहों में बाहें डाले हुए नजर आ रही है साथ ही लकड़ी जलती भी नजर आ रही है। इसी के साथ कैटरीना ने कई तस्वीरें अलग-अलग पोज़ में पोस्ट की है। वहीं आप तस्वीरों में देख सकते है कि एक्ट्रेस ने लाल रंग का सूट पहना है और इसके साथ उन्होंने ब्लैक जैकेट पहनी हुई है।  साथ ही विक्की के लुक की बात करें तो, विक्की ने ब्लैक हूडी और ट्रैक पैंट पहनी हुई हैं।

एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत कपल माने जाते है। इस कपल ने राजस्थान के सवाई माधोपुर में शादी की थी। इनकी शादी काफी धूमधाम से हुई थी।

आगे पड़े:अपारशक्ति खुराना साइन लैंगुएज एक्सपर्ट बने हैं अतुल सभरवाल निर्देशित 'बर्लिन' मेंरेगो बी ने बप्पी लहरी के प्रतिष्ठित गीत 'याद आ रहा है, तेरा प्यार' का अपना संस्करण गाया