Narain ने शादी की 15 वीं सालगिरह पर शेयर किया ये पोस्ट!
| 27-08-2022 11:34 AM 15

Narain Malayalam Actor News:साऊथ इंडियन स्टार नरेन (Narain) ने अपनी शादी की सालगिरह पर अपने फैन्स के साथ एक बेहद खुशखबरी शेयर की हैं. नरेन ने अपने फैन्स को अपने instagram पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है की वह फिर से पिता बनने वाले हैं.
नरेन ने अपने instagram के कैप्शन में लिखा, "हमारी 15वीं शादी की सालगिरह के इस खास दिन पर, यह खुशखबरी साझा करते हुए खुशी हो रही है कि हम जल्द ही अपने परिवार में एक नए सदस्य आने वाला हैं."
नरेन (Narain) ने साल 2007 में मंजू हरिदास से शादी की थी. दोनों की मुलाकात 2005 में एक चैनल शो के दौरान हुई थी, जब नारायण फिल्म 'अचुविन अम्मा' में मुख्य भूमिका निभा रहे थे. उनकी 14 की बेटी है जिसका नाम तन्मया हैं.
नरेन हाल ही ने रिलीज हुई कमल हसन की फिल्म 'विक्रम' में भी नरेन ने दमदार किरदार निभाया है.