सड़क-2 की पहली तस्वीर आई सामने ,फिर साथ नजर आएंगे संजय दत्त और पूजा भट्ट

| 09-08-2018 3:30 AM No Views

संजय दत्त और पूजा भट्ट साल 1991 में रिलीज हुई  ब्लॉकबस्टर  फिल्म 'सड़क का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। यह फिल्म महेश भट्ट के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने जा रही है। हालांकि अभी फिल्म 'सड़क 2' की स्टारकास्ट फाइनल नहीं हो पाई है। लेकिन आलिया इस फिल्म के लीड रोल में नजर आ सकती हैं।

 

फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर सामने आई

हाल ही में इसी फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में संजय और पूजा साथ में पोज देते नजर आ रहे हैं और महेश भट्ट उनकी तस्वीर खींचते हुए दिख रहे है।

तस्वीर शेयर करते हुए  कैप्शन दिया

बता दें की इस फोटो को पूजा भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया हैं। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा हैं- ‘हमारे मास्टर @maheshfilm के लेंस के माध्यम से, रवींद्रनाथ टैगोर के सतर्क, बुद्धिमान नजरिए के तहत या ‘गुरुदेव’ के माध्यम से देखा गया… आज रात 7,2018 को @suhritadas द्वारा कब्जा कर लिया गया एक विशेष क्षण जो टैगोर के 77 ‘ टी मौत की सालगिरह और जिसके माध्यम से उनके गूंजने के ये शब्द सब कुछ हमारे पास आता है जो हमारे पास है यदि हम इसे प्राप्त करने की क्षमता बनाते हैं।

रिलीज डेट

फिल्म की बात  करें तो  फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म को  अगले साल 15 नवंबर 2019 को रिलीज करने का प्लान बना लिया है,