पुण्यतिथि: श्रीदेवी के कुछ ऐसे शानदार रूप जो हमेशा दिलों में रहेंगे जिंदा

| 24-02-2022 11:00 AM 38

श्रीदेवी बेहद खूबसूरत होने के साथ बेहतरीन अदाकारा भी थीं। वेसे तो वह अपने समय की मशहूर लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक थीं। लेकिन श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरुआत महज़ चार साल की उम्र से ही कर दी थी और 4 साल की उम्र से लेकर 54 साल तक बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज किया है। हम चाह कर भी अपनी चुलबुली हवा-हाई को भूल नही पायेंगे। सभी के दिलों पर राज़ करने वाली श्रीदेवी ने हमे अपने बेहतरीन किरदारों की कईं यादें दी है ,आईये आज उनकी पुण्यतिथि के मौके पर जानते है उनकी ऐसी भूमिकाएं जिन्होंने हमे उनका दीवाना बना दिया....