फिल्म Dial 100 का ट्रेलर रिलीज़, साइको किलर के किरदार में दिखी नीना गुप्ता

| 21-07-2021 5:30 AM 1 view

मनोज बाजपयी और नीना गुप्ता स्टारर फिल्म Dial 100 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर में दिखाया गया कि एक महिला का फोन पुलिस कंट्रोल रूम आता है जो एक पुलिस ऑफिसर से बात करना चाहती है। ऐसा लगता है जैसे वो महिला बहुत परेशान है और सुसाइड करने वाली है।वह महिला पुलिस ऑफिसर से बात करती है और बताती है कि उसे पास गन है। आगे वो महिला उस पुलिस ऑफिसर के घर पहुँच जाती है और उसकी पत्नि को किडनेप कर लेती है। ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है कि कहानी रिवेंज स्टोरी है। उस महिला जिसका नाम सीमा है उसके बेटे को पुलिस ऑफिसर निखील ने मारा है और इसी का बदला लेने वो वापस आई है। फिल्म में पुलिस ऑफिसर के रोल में मनोज बाजपयी, साइको महिला का किरदार नीना गुप्ता और मनोज की पत्नि का किरदार साक्षी तंवर प्ले करेंगी। ये एक साइको थ्रिलर फिल्म को जो जी5 पर 6 अगस्त को स्ट्रीम की जाएगी। नीना गुप्ता के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो फिल्म गुडबाय में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी।