रानी मुखर्जी ने फिल्म Mrs ChatterjeeVSNorway के पहले शेड्यूल की शूटिंग

| 22-09-2021 3:30 AM No Views

एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने अपकमिंग फिल्म मिस्सेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है। इसकी जानकारी देते हुए मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। इस तस्वीर में कलाकार, मेकर्स के साथ साथ क्रू मेंबर्स भी शामिल है। ये फिल्म आशिमा छिब्बर द्वारा डायरेक्ट की गई है। फिल्म की कहानी एक माँ की पूरे देश के खिलाफ लड़ाई पर आधारित है और उसी के चारो ओर घूमती है। फिल्म की शूटिंग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ साथ पूरी सुरक्षा के साथ बायो बबल में की गई है।

Emmay Entertainment के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से तस्वीर शेयर करने के साथ साथ लिखा है- “यह एस्टोनिया में #MrsChatterjeeVsNorway  के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है! इस गतिशील यात्रा का मानचित्रण, और प्रत्येक को बहुत-बहुत धन्यवाद। #RaniMukherji @ChibberAshima @monishaadvani @ZeeStudios.” रानी मुखर्जी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो बंटी और बबली 2 में सैफ अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी और डेब्यूटेंट शरवरी के साथ नज़र आएंगी।