सोनी टीवी के इंडियन आइडल सीजन 12 में सेट की रौनक बढ़ाएंगे रणधीर कपूर

| 28-07-2021 5:30 AM 4

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंडियन आइडल सीजन 12 में इस वीकेंड सिनेमा के सुनहरे दौर के टैलेंटेड एक्टर रणधीर कपूर का स्वागत किया जाएगा और उनकी मौजूदगी में एक खास जश्न मनाया जाएगा।

इस दौरान सुरीले संगीत और ढेर सारे मनोरंजन से सजी एक शानदार शाम होगी, जहां सभी कंटेस्टेंट्स रणधीर कपूर के चार्टबस्टर हिट गाने पेश करके 'रणधीर कपूर स्पेशल एपिसोड' सेलिब्रेट करेंगे। जहां यह शो अपने फिनाले वीक की ओर बढ़ रहा है, वहीं कंटेस्टेंट्स भी कुछ जबर्दस्त परफॉर्मेंस देने को तैयार हैं।

इस दौरान होस्ट आदित्य नारायण के साथ-साथ जज अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया भी गेस्ट रणधीर कपूर के साथ मजेदार चर्चा करते हुए पुरानी यादें ताजा करेंगे और इस सुहानी शाम का मजा लेंगे

देखते रहिए इंडियन आइडल सीजन 12, हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजेसिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।