अमिताभ बच्चन के साथ काम करके संतुष्ट है Rakshmika Mandanna

| 04-08-2021 3:30 AM No Views

साउथ इंडियन एक्ट्रेस Rashmika Mandanna ने इंस्टाग्राम पर अमिताभ बच्चन के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में रश्मिका वाइट और रेड कलर के टॉप में दिखाई दे रही हैं। वहीं अमिताभ बच्च ब्लैक कलर के हुडी में मास्क लगाए नज़र आ रहे हैं।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए रश्मिका ने लिखा- “कितना सेटिस्फाय डे था। PS- मास्क केवल तस्वीर क्लिक करने के लिए उतारा है। आप हमेशा मास्क पहन कर रहें। @amitabhbachchan #vikasBahl #Goodbye.” बता दें कि Rashmika अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म गुडबाय में नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म में इन दिनों के अलावा नीना गुप्ता और पावेल गुलाटी भी दिखाई देंगे। फिल्म विकास बहेल द्वारा डायरेक्ट की जा रही है। वहीं फिल्म एकता कपूर के बालाजी टेलेफिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई है। बात करे रश्मिका की तो वो साउथ की अपकमिंग फिस्म पुष्पा में अभिनेता अल्लु अर्जुन के साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ की जाएगी। रश्मिका अपनी साउथ इंडियन फिल्म गीता गोविंदम और डियर कोमरेट के लिए पॉपुलर हैं। उनकी ये दोनों फिल्में काफी पसंद की गई थी। इन दिनों वो फिल्म गुडबाय के अलावा किशोर तिरुमाला की फिल्म Aadavaallu Meeku Johaarlu की शूटिंग कर रही हैं।