Kangana Ranaut ने Diljeet Dosanjh से ट्वीट कर पूछा कि दिलजीत कहा है?

| 12-12-2020 4:30 AM No Views

एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और दिलजीत दोसांझ (Diljeet Dosanjh) के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रहे ट्विटर विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. दोनों के बीच लगातार बयानबाजी चल रही है. कुछ दिनों से दोनों शांत थे. लेकिन एक बार फिर से कंगना ने ट्विटर पर कुछ लिखा जिसपर दिलजीत ने मजेदार जवाब दिया है.
Kangana Ranaut ने Diljeet Dosanjh को टैग करते हुए लिखा कि #Diljit_Kitthe_aa? इसके बाद फैंस दिलजीत के जवाब का इंतजार कर रहे थे. उनका जवाब काफी मजेदार है.

कंगना (Kangana Ranaut) ने ट्विटर पर पीले रंग की सारी में एक फोटो शेयर की और लिखा “हैदराबाद में 12 घंटे की शूटिंग के बाद एक चैरिटी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए चेन्नई के लिए रवाना हुई. मैं पीले रंग की ड्रेस में कैसी दिख रही हूं? इसके अलावा #Diljit_Kitthe_aa? हर कोई ट्विटर पर यहां उसकी तलाश कर रहा है.” कंगना के इस ट्वीट के बाद हर किसी को दिलजीत के जवाब का इंताज था. सब यही सोच रहे थे कि दिलजीत क्या रिप्लाई करते है.

फिर दिलजीत (Diljeet Dosanjh) ने इसपर मजेदार जवाब दिया. दिलजीत ने लिखा सुबह उठा, फिर जिम गया, पूरे दिन बहुत काम किया और अब सोने जा रहा हूं. ये मेरा पूरे दिन का शेड्यूल हैं.” आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कंगना के किसान आंदोलन पर किए ट्वीट को लेकर दिलजीत ने कंगना को भला-बुरा कह दिया था. जिसके बाद दोनों में काफी बहस हुई.