Bhoot Police Trailer: भरपूर एंटरटेनमेंट लेकर आ रही है फिल्म

| 18-08-2021 3:30 AM No Views

फिल्म भूत पुलिस का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में दिखाया गया कि विभूती(सैफ अली खान) भूत भगाने वाला तांत्रिक बना है जिसे भूतों पर विश्वास नहीं है। वो केवल पैसे कमाने के लिए बिजनेस चला रहा है। इस काम में उनका साथ चिरौंजी (अर्जुन कपूर) दे रहे हैं।विभूती को भूतों पर यकीन नहीं होता लेकिन चिरौंजी को ऐसा लगता है कि कोई तो नेगेटिव एनर्जी है। इसके बाद इनका पाला एक पहाड़ी भूतनी से पड़ता है। इससे छुटकारा पाने के दौरान उनकी मुलाकात यामी और जैकलीन से होती है।Bhoot Police Trailer: भरपूर एंटरटेनमेंट लेकर आ रही है फिल्मफिल्म में इन चारों के अलावा जावेद जाफरी भी मुख्य रोल में नज़र आएंगे। फिल्म में यामी गौतम एक पत्रकार की भूमिका निभाएंगी वहीं जैकलीन एक सोशल मीडिया सेनसेशन की भूमिका निभाएंगी। पहली बार सैफ अली खान और अर्जुन कपूर एक साथ नज़र आ रहे हैं।Bhoot Police Trailer: भरपूर एंटरटेनमेंट लेकर आ रही है फिल्मट्रेलर काफी एंटरटेनिंग है। फिल्म हॉरर कॉमेडी हल्के मूड की फिल्म है जो 17 सितंबर 2021 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ की जाएगी।Bhoot Police Trailer: भरपूर एंटरटेनमेंट लेकर आ रही है फिल्म