फिल्म Bhoot Police एक हफ्ते पहले 10 सितंबर को होने जा रही है स्ट्रीम
| 07-09-2021 3:30 AM No Views

फिल्म Bhoot Police जो ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 17 सितंबर को स्ट्रीम होने वाली थी अब एक हफ्ते पहले यानी की 10 सितंबर को स्ट्रीम की जाएगी।इसकी जानकारी देते हुए तरण आदर्श ने लिखा- “सैफ - अर्जुन: 'भूत पुलिस' एक सप्ताह पहले आएगी... #भूतपुलिस - जिसका 17 सितंबर 2021 को प्रीमियर होना था - अब 10 सितंबर 2021 को #डिज्नीप्लसहॉटस्टार पर आएगी... सितारे #सैफ अली खान, #अर्जुन कपूर, #जैकलीनफर्नांडीज , #YamiGautam, #JaavedJaaferi और #JamieLever।”
फिल्म में सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडीज और यामी गौतम लीड रोल में नज़र आएंगे। वहीं फिल्म में अन्य कलाकार जैसे जावेद जाफरी और जिमी लेवर भी दिखाई देंगे। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया था जिसमें सभी कलाकार एंटरटेन करते दिखे थे।
सैफ अली खान और अर्जुन कपूर पहली बार किसी फिल्म में साथ नज़र आने वाले हैं। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को पवन कृपलानी ने डायरेक्ट किया है। वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश तुरानी और अक्षय पूरी हैं।