Sukhee Box Office Collection Day 1: सुखी के रिलीज के पहले ही दिन शिल्पा शेट्टी को झेलना पड़ा दुख

| 23-09-2023 3:03 PM 13

Sukhee Box Office Collection Day 1: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों अपनी फिल्म सुखी (Sukhee) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. वहीं फिल्म 22 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं लेकिन सुखी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया हैं. इस बीच फिल्म सुखी का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका हैं.

फिल्म सुखी ने एक दिन में किया इतना कलेक्शन (Sukhee Box Office Collection Day 1)

Sukhee trailer Shilpa Shetty


आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म सुखी की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर खराब शुरुआत रही. Sacnilk.com के अनुसार फिल्म सुखी ने रिलीज के पहले दिन भारत में 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया. रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को यह 40 लाख रुपये का कलेक्शन कर सकती है. 

महिला सशक्तिकरण पर निधारित हैं फिल्म सुखी

 

शिल्पा शेट्टी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म सुखी की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर खराब शुरुआत रही. फिल्म सुखी में चैतन्य चौधरी ने शिल्पा के पति का किरदार निभाया है. फिल्म में अमित साध, किरण कुमार और कुशा कपिला भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म पितृसत्ता और महिला सशक्तिकरण पर कॉमेडी का तड़का लगाती है. सुखी सोनल जोशी के निर्देशन में पहली फिल्म है और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा ​​और शिखा शर्मा द्वारा निर्मित है. फिल्म को राधिका आनंद ने लिखा है, जबकि स्क्रिप्ट पॉलोमी दत्ता ने लिखी है.