क्यों हुआ Alia Bhatt और उनकी बहनों में ये भयंकर झगड़ा?

बॉलीवुड की गंगूबाई आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं. हाल ही में दोनों नए नए पेरेंट्स बने हैं और अपनी बेटी रहा की देख भाल करने में बिज़ी हैं.
अब आप कपूर फैमिली को तो अच्छे से जानते ही हैं सब कितना मिल झुलके रहते है और हर ख़ुशी या दुःख में हमेशा एक दूसरे के साथ खड़े दिखाई देते हैं. लेकिन आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि हैप्पिली मैरिड कपल आलिया और रणबीर की बहनों में 36 का आंकड़ा रहता था. जी, हां उनकी बहनों के बीच हर दम तू - तू मैं - मैं का सिलसिला चलता रहता है.आलिया की बड़ी बहन पूजा भट्ट और रणबीर कपूर की बहन करिश्मा कपूर का एक बार बहुत बड़ा झगड़ा हुआ था.

पूजा भट्ट और करिश्मा कपूर की कोल्ड वॉर
पूजा भट्ट और करिश्मा कपूर में पहले के दौर से ही काफी कॉम्पटीशन देखा गया है. उन दोनों के बीच का कॉम्पटीशन ही आज भी दोनों के बीच खटास की वजह मानी जाती है.वहीं कहा जाता है कि जब करिश्मा कपूर के माता पिता बबिता और रणधीर कपूर अलग रहने लगे थे तब पूजा भट्ट ने उनके बरे में ऐसा कुछ कह दिया था जिस से करिश्मा काफ़ी नाराज़ हो गई थीं. पूजा भट्ट के बयान को लेकर करिश्मा ने रिएक्शन भी दिया था.अपने एक पुराने इंटरव्यू में करिश्मा ने कहा था कि, “आप बताएं, मेरी गलती क्या थी? पूजा भट्ट ने मेरी मां के बारे में काफ़ी कुछ गलत कहा और मैंने इस पर कड़ी आपत्ति जाहिर की. उसे ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं था.”
इसके बाद से ही दोनों में तकरार शुरू हो गई और कहा जाता है आज तक दोनों एक दूसरे से उखड़ी रहती है और अच्छे से नज़ारे तक नहीं मिलाती.
लेकिन साथ ही अब ये भी सामने आता है कि अब करिश्मा कपूर और पूजा भट्ट के सब कुछ बदल गया है. फिलहाल कपूर और भट्ट परिवार के बीच अच्छे रिश्ते हैं. इसकी एक वजह ये भी है की अब आलिया अब कपूर परिवार की बहु बन चुकी हैं और बहुत खुश भी हैं इसलिए अब दोनों परिवारों ने सभी गिले शिकवे भूलकर एक दूसरे को अपना लिया है.