Tu Jhoothi Main Makkaar OTT Release: जानिए रणबीर और श्रद्धा की फिल्म कब होगी ओटीटी पर रिलीज़

| 24-01-2023 10:52 AM 6
Tu Jhoothi Main Makkaar OTT Release
Source : Mayapuri Tu Jhoothi Main Makkaar OTT Release

बॉलीवुड के एंटरटेनिंग एक्टर्स रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) एक साथ पहली बार बड़े पर्दे पर फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के ज़रिए साथ दिखने वाले है. दोनों की जोड़ी इस बार बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए एक दम तैयार हैं. बीते दिन की बात करें तो अभी फिल्म का ट्रेलर लांच किया गया है जो काफी मज़ेदार और मस्ती भरा है. 

Tu Jhoothi Mai Makkar - Ranbir and Shradha

 

फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद अब उनके फैंस दोनों को एक साथ देखने के लिए बहुत उत्सुक है और फैंस का एक्साइटमेंट भी काफी बढ़ गया है. इसी बीच फिल्म की ओटीटी रिलीज़ की भी बात की जा रही है. 
 

 

ओटीटी पर रिलीज़ होगी 'तू झूठी मैं मक्कार'

जैसे की इन दिनों ट्रेंड देखा जा रहा है कि लोग सिनेमाघरों में फिल्म देखने से ज़्यादा ओटीटी पर लेटेस्ट फिल्म देखना ज़्यादा पसंद करते हैं. अब रणबीर और श्रद्धा  की अपकमिंग फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के लिए भी ये बात सामने आ रही हैं कि फिल्म निर्माता जल्द ही फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ करने वाले हैं. आपको बता दें, सिनेमाघरो में ये फिल्म 8 मार्च को रिलीज़ हो रही है. इसके साथ ही जल्द फिल्म को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा, जिसकी जानकारी फिल्म के ट्रेलर में अंत में दी गई है. 

Tu Jhoothi Main Makkar

 

फिल्म की कहानी है कुछ हटकर 

बॉलीवुड अपकमिंग फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के ट्रेलर को देखने के बाद ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये फिल्म बॉलीवुड की अन्य फिल्मों से कुछ हटकर होने वाली है. फिल्म की कहानी बॉलीवुड लव स्टोरी से कुछ अलग है. साथ ही रणबीर और श्रद्धा दोनों एक साथ पहली बार साथ आ रहे हैं जिसे देखने के लिए उनके फैंस बहुत उत्सुक हैं. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री भी बहुत अच्छी दिख रही है. ये फिल्म आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में 8 मार्च को रिलीज़ होने वाली है.