The Kapil Sharma Show New Promo: पंजाबी गायकों ने लूटी 'द कपिल शर्मा शो' की महफ़िल

| 09-02-2023 10:32 AM 17
The Kapil Sharma Show New Promo
Source : Mayapuri The Kapil Sharma Show New Promo


'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) कॉमेडी शोज की दुनिया में सबसे ज़्यादा पसंद करना वाला शो है. लोगों के लिए ये शो एक डोज़ से काम नहीं है.'द कपिल शर्मा शो' ने लोगो का लम्बे समय से मनोरंजन किया है. कपिल के इस शो में कई बड़े बड़े एक्टर, नेता, प्लेयर्स और बिजनेस आदि जैसे अलग-अलग सेलेब्स ने आकर इस शो में चार-चांद लगाए हैं. 

The Kapil Sharma Show

 

अब टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड में, दर्शकों को भरपूर एक्सकिटमेंट और एंटरटेनमेंट मिलने वाला है. आने वाले एपिसोड में पंजाबी गायक गुरदास मान, सबके दिलों की धड़कन गुरु रंधावा और एक्ट्रेस योगिता बिहानी दिखाई देने वाले हैं. 

The Kapil Sharma Show team and starcast

 

गुरु रंधावा ने शो में की मस्ती 

आपको बताए, 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) का नया प्रोमो सामने आया है. शो के इस प्रोमो में, गुरदास मान (Gurdas Maan), गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और योगिता बिहानी (Yogita Bihani) को मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. प्रोमो में कपिल भी गुरु रंधावा से मज़े लेते दिखे 

Guru Randhawa and Kapil Sharma

 

प्रोमो की शुरुआत में कपिल गुरु से मज़े लेते हुए कहते हैं कि गुरु को बहुत जगह कहते हुए सुना है कि मान साहब जो है वो हमारी प्रेरणा है. लेकिन अगर इनका आप गाना देखो तो 3 मिनट के गाने में 12 लड़कियां नजर आएंगी और मान साहब के 12 मिनट के गाने में 2 लड़कियां भी नजर नहीं आती.' ये बात सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग ज़ोरो से हसने लगे. 

 

गुरदास मान के साथ की मस्ती 

प्रोमो में कपिल गुरुदास मान से भी बात करते और मस्ती करते नज़र आए, उन्होंने गुरदास मान से सवाल करते हुए पूछा कि,  'मिसेज मान के साथ मामला कब जमा था?'

Gurdaas maan and kapil sharma

 

गुरदास मान जवाब देते हैं, 'ये सवाल से मुझे डरा रहा है अभी.' कपिल ने आगे बताया कि योगिता बिहानी इससे पहले अपनी फिल्म 'विक्रम वेधा' के प्रमोशन के लिए सैफ अली खान के साथ शो पर आ चुकी हैं. कॉमेडियन फिर मजाक में कहते हैं, 'कितने सालों से आपकी नज़र मुझ पर थी.'