Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding : कियारा के भाई मिशाल आडवाणी ने शेयर किया शादी का ये वीडियो

| 11-02-2023 10:35 AM 7
Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding
Source : Mayapuri Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding

बॉलीवुड के हैंडसम हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने हाल ही में अपनी लेडी लव कियारा अडवाणी के साथ राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में रॉयल वेडिंग की है. कपल ने अपनी शादी को बेहद ही गुपचुप तरीके से किया था, साथ ही कपल की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन के दौरान नाइट भी होस्ट की गई थी. 

sidharth and kiara fairytale wedding

 

सिड कियारा का वेडिंग वीडियो 

हालांकि न्यूली वेड एक्टर्स ने अपनी शादी की कुछ झलक भी अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की. शेयर की गई फोटोज़ और वीडियोज़ में कियारा और सिद्धार्थ दूल्हा और दुल्हन के जोड़े में बहुत ही खूबसूरत नज़र आ रहे हैं और उनकी ये तस्वीरें देख उनके फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं रुक रहे. वहीं अभी तक कपल ने अपने प्री वेडिंग फक्शंस की कोई भी तस्वीर अभी तक शेयर नहीं की है लेकिन कियारा के भाई मिशाल आडवाणी ने फाइनली सिद्धार्थ और कियारा के संगीत नाइट का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में मिशाल अपनी बहन कियारा के लिए गाना गाते नज़र आ रहे हैं.
 

 

इंस्टाग्राम पर छाए मिशाल आडवाणी 

आपको बता दें, कियारा अडवाणी के भाई मिशाल आडवाणी को गाना गाने और गाना कंपोज़ करने का बहुत शौक है. व्ही अपनी बहन की शादी के मौके पर भी  मिशाल ने खास परफॉरमेंस देकर महफ़िल में चार चाँद लगा दिए और महफ़िल की जान भी बन गए. बताए, जैसे ही मिशाल ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर डाला वैसे ही उनको सुनने वालो का तांता लग गया. लोग कमेंट्स में उनकी तारीफ करते नहीं रुक रहे. 
 

 

कियारा ने भाई की वीडियो पर किया कमेंट

वीडियो शेयर करते हुए मिशाल ने कियारा और अपने जीजू सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​को टैग भी किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "तेरी आंखों से याद आया मेरी बातों में प्यार." इस पर रिएक्ट करते हुए कियारा ने कमेंट सेक्शन में कमेंट किया और जवाब में इमोजी पोस्ट किया. उसके बाद एक्ट्रेस की दोस्त अनीसा मल्होत्रा ​​​​जैन ने भी लिखा, "यू जस्ट किल्ड इट."
 

kiara commenting on brother's post

 

7 फरवरी कपल ने की थी शादी

आपको बता दें, सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी को रॉयल अंदाज़ में शादी की थी जिसमें उनके परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. शादी के बाद कियारा और सिद्धार्थ दिल्ली पहुंचे थे. इस दौरान नई नवेली दुल्हन का सिद्धार्थ के घर पर ग्रैंड वेलकम भी किया गया था. 10 फरवरी को कपल ने दिल्ली में रिस्पेशन होस्ट किया था वही अब कपल मुंबई में भी रिस्पेशन होस्ट करने वाला है.