शहज़ादा: फिर एक बार हिट हुई कार्तिक आर्यन और कृति की जोड़ी

बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर कहे जाने वाले कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म शहज़ादा, इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म में कार्तिक के साथ कृति सेनन भी अहम भूमिका में हैं, और यह बात तो हम जानते ही है के दोनों की जोड़ी कितनी लाजवाब हैं, जैसा की हम उन्हें पहले फिल्म ‘लुका छुपी’ में देखा ही हैं. मूवी हिट भी हुई थी, दोनों कि एक्टिंग से लेकर रोमांस तक दर्शकों को पसंद आया था. दर्शक उनकी जोड़ी को देखना बेहद पसंद करते हैं.

कार्तिक आर्यन जो अपनी बेहतरीन एक्टिंग स्किल्स के लिए जाने जाते है उन्होंने हाल ही में “भूल भुलियाँ 2” को हिट करा कर दर्शकों का दिल भी जीता था, वही एक्टिंग के मामले में कृति सेनन भी कार्तिक से पीछे नहीं है इस बात का सबुत कृति ने फिल्म “मिमी” को हिट करा के दे चूंकि है और उन्होंने शुरू से ही अपनी फिल्मों से फैनस का दिल जीता हैं. दोनों ही ट्रेंडिंग एक्टर्स हैं, यह दोनों जिस भी फिल्म का हिस्सा होते है वो फिल्म हिट हो जाती हैं. वही फिल्म शहज़ादा की रिलीज़ के साथ कार्तिक और कृति बॉलीवुड कि शान बन चुके हैं.
शहज़ादा में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन रोमांस करते हुए दिख रहे है, शहज़ादा को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अल्लू अरविंद, एस राधा कृष्ण और अमन गिल ने डायरेक्ट किया है. आपको बतादे यह फिल्म साउथ के सुपर स्टार Allu Arjun, Pooja Hegde और Tabu स्टारर film Ala Vaikunthapurramuloo की रीमेक हैं.

कार्तिक को आखिरी बार रोमांटिक थ्रिलर फ्रेडी में अलाया एफ के साथ देखा गया था, जो ओटीटी रिलीज थी. कृति आखरी बार फिल्म भेड़िया में वरुण धवन के साथ अहम रोल में नज़र आई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था. ख़ैर अब दोनों की फिल्म शहज़ादा 17 फ़रवरी 2023 को सिनेमा घरो में रिलीज़ हो चुकी हैं. जो फेंस को काफ़ी पसंद भी आ रही हैं.