Shehnaaz Gill Glamorous Photoshoot : शहनाज़ गिल ने अपने नए लुक से सोशल मीडिया पर लगाई आग

| 13-02-2023 6:20 PM 11
Shehnaaz Gill sets social media on fire with her new look
Source : Mayapuri Shehnaaz Gill sets social media on fire with her new look


शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फैंस के बीच छाई रहती हैं. एक्ट्रेस हर बार अपने फैंस के लिए कुछ नया लेकर आती हैं और  वहीं हमेशा अपने फैंस का दिल भी जीत लेती हैं. अक्सर शहनाज़ अपनी तस्वीरों और फोटोज को लेकर सोशल मीडिया की चमक बानी रहती हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब शहनाज़ के एक लेटेस्ट फोटोशूट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें उनका बेहद कातिलाना और हॉट अंदाज़ देखने को मिला. 

Shehnaaz gill photoshoot pink saree

 

शहनाज़ ने साड़ी में लूटा सबका दिल 

हाल ही में, शहनाज़ ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है. आपको बताए इस वीडियो में शहनाज़ एक अलग ही अंदाज़ में नज़र आ रही हैं. जैसा की आप देख सकते है एक्ट्रेस ने वीडियो में रॉयल पिंक रंग की साड़ी पहनी हुई है. इस साड़ी का कलर पर्पल है जो उन पर खिल रहा है. इस वीडियो में फैंस का सारा ध्यान शहनाज़ के ब्लाउज ने अपनी और खींच लिए है. 

 

इंडस्ट्री की बेहतरीन सिंगर और एक्टर शहनाज़ गिल अपने इस स्टाइलिश लुक में बहुत सुन्दर और ग्लैमरस लग रही हैं. उनका ये ब्लाउज काफी डीप नेक है लेकिन उस पर लगा बो ब्लाउज के लुक को और भी हॉट और स्टाइलिश बना रहा है. शहनाज़ इस वीडियो में काफी खूबसूरत लग रही हैं और अपना फिगर भी फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं.

Shehnaaz Gill Looking hot in hotpink saree

 

शहनाज़ गिल की अपकमिंग फिल्में

शहनाज़ के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो पहले तो उनके लिए 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) किसी जीवनदान से कम नहीं रहा है. वैसे तो शहनाज़ ने बिग बॉस 13 नहीं जीता लेकिन उस शो के कारण आज वो पूरे देश की जान बन चुकी हैं. 

Kisi ka Bhai Kisi ki Jaan poster salman khan

 

आपको बताए, शहनाज़ जल्द ही सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) में नज़र आएंगी. इसके अलावा वो '100%' में भी दिखाई देंगी, जिसमें उनके साथ एक्टर जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख और नोरा फतेही भी हैं.