Rakhi Sawant mother Jaya Sawant died: राखी सावंत की माँ का हुआ निधन, कैंसर और ब्रेन ट्यूमर से लड़ रही थी जंग

| 28-01-2023 11:42 PM 13
Rakhi Sawant mother Jaya Sawant died
Source : Mayapuri Rakhi Sawant mother Jaya Sawant died

राखी सावंत इंडस्ट्री में सबके लिए एक अच्छी एंटरटेनर हैं और आए दिन वो मीडिया और अपने फैंस के सामने अपनी ज़िंदगी से जुड़ा कुछ ना कुछ नया मुद्दा लेकर आती ही रहती हैं, लेकिन आज राखी सावंत के लिए बेहद ही दुखद दिन साबित हुआ है. दरअसल, आज राखी की माँ ने मुंबई के टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में आखिरी सांस ली और इस दुनिया को अलवीदा कह दिया.
 

rakhi_sawant_mom_undergoing_surgery

 

आपको बता दें, राखी की माँ जया सावंत लम्बे समय से कैंसर और ब्रेन ट्यूमर से अपनी ज़िन्दगी की जंग लड़ रही थी लेकिन आज इस जंग में वो हार गई और उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके निधन की खबरों को राखी के शौहर आदिल खान दुर्रानी ने कन्फर्म किया. 
 

jaya_sawant_rakhi_sawant_mom_in_hospital

 

लम्बे समय से थी अस्पताल में भर्ती 

राखी सावंत की माँ जया सावंत काफी लम्बे समय से टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में भर्ती थी और वहां उनका इलाज चल रहा था. राखी भी कई दफा अस्पताल में स्पॉट की जाती थी जब वो अपनी माँ से मिलने आती थी. राखी को कई बार अपने फैंस से गुज़ारिश करते भी देखा गया कि वो उनकी माँ के लिए भगवान से प्राथना करें ताकि वो जल्द स्वस्त हो जाए.

 

राखी कुछ समय पहले जब मराठी बिग बॉस से बाहर निकली थीं तब उन्हें अपनी मां के बारे में पता चला था. तब उन्होंने अपनी माँ के बारे में फैंस को रो रोकर बताया था कि उनकी मां को कैंसर के बाद ब्रेन ट्यूमर भी हो गया है.

rakhi_sawant_reaction_on_her_mothers_death

 

राखी सावंत ने मुकेश अंबानी को कहा शुक्रिया 

राखी को जब भी अस्पताल उनकी माँ के पास मीडिया ने स्पॉट किया तब उन्होंने हर बार मुकेश अंबानी और उनके परिवार को दुआएं दी और मुकेश अंबानी  को शुक्रिया कहा क्योंकि उन्होंने राखी की माँ के इलाज में राखी की फाइनेंशियली बहुत मदद की है. साथ ही राखी ने अपने फैंस को हमेशा अपनी माँ की हेल्थ से अपडेट रखा लेकिन आज उनकी माँ इस दुनिया को अलविदा कर हम सबसे दूर जा चुकी हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.