Rakhi Sawant met Sherlyn Chopra : राखी ने शर्लिन चोपड़ा को बताया अपना सहारा, बांटा दुख

| 11-02-2023 3:31 PM 12
Rakhi told Sherlyn Chopra her support, shared her sorrow
Source : Mayapuri Rakhi told Sherlyn Chopra her support, shared her sorrow

अपने फैंस को अपनी हरकतों से हमेशा एंटरटेन करने वाली ‘ड्रामा क्वीन’ राखी सावंत (Rakhi Sawant) आए दिन विवादों में घिरी रहती हैं, उनका हमेशा से ही विवादों से गहरा नाता रहा है. इन दिनों राखी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और हमेशा की तरह वो अपनी निजी जिंगदी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस बार राखी ने अपने पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एक तरफ पति के साथ उनकी खिट-पिट है, तो वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस और अटेंशन सीकर शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) जिनके साथ उनकी गंदी लड़ाई हुई थी. 

rakhi-sawant-makes-another-explosive-revelation-about-her-husband-adil-durrani-khan-alleges-him-of-selling-her-ndes-001

 

राखी सावंत ने क्यों की शर्लिन की तारीफ

इन दिनों राखी सावंत अपने ड्रामे के चलते खुश दिखीं. शर्लिन चोपड़ा  बताते हुए और शर्लिन की तारीफों के पुल बांधते हुए राखी ने कहा कि,  “थैंक्स टू शर्लिन चोपड़ा. कल मैं और राजश्री उससे (शर्लिन) मिले थे. मुझे काफी मोटिवेट किया है शर्लिन ने. उसे भी मेरे बारे में सुनकर बहुत बुरा लगा है. ऐसी हालत में भी शर्लिन ने मुझे बहुत हिम्मत दी, साथ दिया और सपोर्ट किया.” इसके अलावा राखी ने ये भी कहा कि अब वह खुद से प्यार करेंगी. एक्ट्रेस ने कहा, “मैं हमेशा कहती थी, आई लव आदिल. नो-नो, आई लव माय सेल्फ. मुझे जीना है. मुझे अच्छा काम करना है.”
 

rakhi sawant and sherlin chopra

 

शर्लिन चोपड़ा के बारे में बात करते हुए राखी ने कहा, “थैंक्स टू शर्लिन चोपड़ा. कल मैं और राजश्री उससे (शर्लिन) मिले थे. मुझे काफी मोटिवेट किया है शर्लिन ने. उसे भी मेरे बारे में सुनकर बहुत बुरा लगा है. ऐसी हालत में भी शर्लिन ने मुझे बहुत हिम्मत दी, साथ दिया और सपोर्ट किया.” इसके अलावा राखी ने ये भी कहा कि अब वह खुद से प्यार करेंगी. एक्ट्रेस ने कहा, “मैं हमेशा कहती थी, आई लव आदिल. नो-नो, आई लव माय सेल्फ. मुझे जीना है. मुझे अच्छा काम करना है.”

 

राखी सावंत के साथ हुआ था विवाद 

राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा का विवाद कुछ समय पहले बी टाउन का सबसे चर्चित विवाद बना था. शर्लिन अपने बयानों में लगातार साजिद खान और सलमान खान को अपने निशाने पर रखती थी क्योंकि वो साजिद खान को बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के घर से बाहर निकालना चाहती थीं. शर्लिन ने साजिद पर यौन उत्पीड़न का आरोप तक लगा दिया था जिसके बाद उन्हें बहुत कुछ फेस करना पड़ा. वहीं राखी भी साजिद और सलमान का सपोर्ट किया और शर्लिन पर भड़क गई. राखी और शर्लिन के बीच उस दौरान बहुत बहस हुई और तकरार हुई जिसके बाद उनकी ये लड़ाई पुलिस थाने तक पहुंच गई. आपको बता दें, मीडिया में शर्लिन की अश्लील वीडियो दिखाने पर राखी को पुलिस हिरासत में भी लिया गया था.

sherlyn-chopra-rakhi-sawants-catfight-over-sajid-khan-takes-ugly-turn-001

 

अब अगर बात करें राखी के पति आदिल की तो हाल ही में ‘ड्रामा क्वीन’ ने अपने पति पर पहली शादी छुपाने और मारपीट करने जैसे आरोप लगाया हैं.