Pathaan Film Press Conference: क्या जॉन बने फिल्म पठान की रीढ़ की हड्डी अपने किरदार को बखूबी निभाया

| 01-02-2023 3:04 PM 10

बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म में एक साथ काम कर चुके शाह रुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) को उनकी फिल्म पठान के लिए लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है. वही फिल्म पठान में जॉन के किरदार जिम को लेकर फैंस के बीच बहुत क्रेज देखा जा रहा है. 

John in Film Pathan

 

फिल्म पठान की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जॉन ने अपने किरदार को लेकर तो बातें की ही लेकिन इसके साथ ही प्रेस मीट के दौरान जॉन और शाहरुख का ब्रोमांस भी देखा गया. फिल्म में दोनों के फाइट सीन्स ने लोगों के दिल में एक अलग जगह बना ली है जिसके बाद उन्हें लोगों का अलग ही प्यार मिल रहा है.  
 

John Abraham Tough and Rough look in pathaan

 

जॉन ने किया फिल्मकारों को शुक्रिया 

जॉन की फिल्म धूम के टाइटल ट्रैक गाकर शाहरुख ने जॉन अब्राहम का इंट्रोडक्शन कराया. पठान में जिम की भूमिका निभाने वाले जॉन ने शाहरुख, सिद्धार्थ आनंद, दीपिका और फिल्म से जुड़े हर इंसान की तारीफ की. उन्होंने कहा "जो आदमी यहां नहीं, आदित्य चोपड़ा, मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं. जिस तारिके से वो मुझे फिल्म में प्रेजेंट करते हैं, चाहे वह फिल्म धूम, न्यूयॉर्क हो या पठान में हो. मैं सारा श्रेय आदिया चोपड़ा को देता हूं. मेरे निर्देशक मुझे पेश करने के लिए जिम्मेदार हैं." सबसे ज़रूरी बात यह है कि मुझे शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिला, मुझे नहीं लगता कि वह अब एक अभिनेता हैं, वह एक भावना हैं। यही कारण है कि मैं उन्हें चूमना चाहता था। मैंने सोचा था कि मैं नंबर 1 एक्शन हीरो हूं, लेकिन शाहरुख देश में नंबर 1 एक्शन हीरो हैं."
वहीं बात करे शाहरुख की तो उन्होंने जॉन की तारीफ में कहा कि "पठान की रीढ़, पठान के बारे में सबसे अच्छी बात जॉन अब्राहम द्वारा निभाया गया जिम है."

John Thanked everybody in Film Pathan

 

फिल्म में गानों की तारीफ 

जॉन में शिकायत करने के अंदाज़ में फिल्म पठान के गांव की भी तारीफ की और कहा कि शाहरुख और दीपिका दोनों गानों में कमाल लग रहे हैं और दुनिया में सबसे खूबसूरत नज़र आ रहे हैं. लेकिन उनकी शिकायत ये रही कि इस बेहतरीन गानों का हिस्सा वो नहीं बन पाए और दीपिका के साथ ठुमके नहीं लगा पाए. 
 

 

शाहरुख और जॉन का ब्रोमांस 

शाहरुख और जॉन को लोगों ने जितना फिल्म में पसंद किया है उतना ही लोग उन्हें एक साथ देखने के लिए बहुत उत्सुक है. फिल्म पठान में दोनों के फाइट के फैन हो चुके लोग शायद ये नहीं जानते की शाहरुख और जॉन एक दूसरे को लम्बे समय से जानते है और एक दूसरे को अपने अपने काम में सपोर्ट भी करते रहते हैं. प्रेस मीट के दौरान भी दोनों का ब्रोमांस साफ़ देखा गया जब शाहरुख ने जॉन को उठकर और उनके पास जाकर किस किया और प्यार दिखाया. वहीं शाहरुख ने जॉन की बहुत तारीफ की और उनके लुक्स को लेकर कहा की जॉन का फिल्म में होना बहुत अच्छा होता है क्योंकि उनके कपड़ों का खर्चा नहीं आता वो पूरी फिल्म निक्कर में कर सकते हैं.