KBC के सेट पर Anupam Kher देने लगे Amitabh Bachchan को मसाज, Neena Gupta हुई हैरान

| 02-11-2022 11:09 PM 30
kbc-uunchai-team

KBC 14 Set : अमिताभ बच्चन  (Amitabh Bachchan) अपने क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में फिल्म 'ऊंचाई'के को-स्टार अनुपम खेर, बोमन ईरानी और नीना गुप्ता का स्वागत करने वाले हैं. अमिताभ बच्चन  (Amitabh Bachchan) के साथ तीनों को-एक्टर अनोखे अंदाज  में हाथों में हाथ डाल स्टेज पर पहुंचेंगे. शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो आ चुका है, जिसमें सभी कलाकार एक दूसरे के साथ मस्ती करते दिखाई दें  रहे हैं. सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर केबीसी के इस एपिसोड का वीडियो शेयर किया है. जिसमें बिग बी अपने दोस्तों का खेल  में स्वागत करते दिखाई दें  रहे हैं.
ये खास एपिसोड 7 नवंबर को दिखाया जाएगा. जो काफी दिलचस्प होने वाला है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनी टीवी ने कैप्शन में लिखा,”केबीसी के मंच पर अमिताभ बच्चन जी की होगी अपने दोस्तों से मुलाकात और पता चलेगा कि क्यों छलते उन सभी के जजबात?”
 

सूरज बड़जातिया की फिल्म ‘ऊंचाई’ में दिखने वाला है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), बोमन ईरानी, नीना गुप्ता के अलावा इस फिल्म में सारिका, परीणिती चोपड़ा, नफिसा अली, डैनी डेंजोंगप्पा भी होंगे. फिल्म में अमिताभ, बोमन और अनुपम के किरदार अपने मृत दोस्त (डैनी) की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करते दिखाई देंगे. बता दें कि ये फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होने वाली है.