Allu Arjun and Shah Rukh Khan: अल्लू अर्जुन और शाहरुख़ खान ने साथ साइन की फिल्म

| 13-02-2023 5:12 PM 5
Allu Arjun and Shah Rukh Khan signed the film together
Source : Mayapuri Allu Arjun and Shah Rukh Khan signed the film together


हिंदी फिल्म सिनेमा के सुपरस्टार किंग खान यानी सबके चहीते शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म जवान का इंतज़ार हर कोई बेसब्री से कर रहा है. हाल ही में आई शाहरुख़ की फिल्म पठान के ग्रैंड सक्सेस के बाद शाहरुख़ के फैंस में एक अलग एक्सकिटमेंट पैदा हो गया है जिसके बाद अब उनके फैंस उनकी आने वाली फिल्म जवान का वेट कर रहे हैं. 

Shahrukh Khan Jawan look

 

कैमियो रोल में नज़र आएंगे अल्लू अर्जुन 

आपको बता दें, बीते साल जून के महीने में फिल्म 'जवान' (Jawan) का टीज़र रिलीज़ किया गया था, जिसने फैंस की उत्सुकता को रातों-रात बढ़ा दिया था. ऐसे में अब शाहरुख की फिल्म को लेकर कई खबरें सामने भी आ रही हैं, जिसमें बताया जा रहा है कि पुष्पा 2 के सुपरस्टार और साउथ सिनेमा के बेहतरीन एक्टर्स में से एक अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) किंग खान की फिल्म 'जवान' में कैमियो रोल में नज़र आएंगे. 

allu-arjun-to-be-in-shah-rukh-khans-jawan-

 

अल्लू अर्जुन और शाहरुख़ खान की जोड़ी 

शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'जवान' में अल्लू अर्जुन के कैमियो रोल की खबर सुनकर दोनों इंडस्ट्री के फैंस बहुत खुश है और दोनों मेगस्टार्स को एक साथ देखने के लिए बहुत ही ज़्यादा एक्साइटमेंट में नज़र आ रहे हैं. दरअसल, मशहूर फिल्म क्रिटिक्स सुमित कडेल ने अपने इंस्टाग्राम पर शाहरुख की फिल्म 'जवान' को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में ये जानकारी दी, कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सबके दिलो पर राज करने वाले अल्लू अर्जुन बहुत जल्द फिल्म 'जवान' में कैमियो रोल करने वाले हैं.

 

सुमित कडेल ने इस पोस्ट में लिखा है कि 'रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान में कैमियो रोल करने के लिए फिल्म निर्मातों की ओर से अल्लू अर्जुन को अप्रोच किया गया है' आपको बता दें, इस खबर को सुनने के बाद शाहरुख़ और अर्जुन के फैंस बहुत खुश है और दोनों को साथ देखने के लिए भी बहुत एक्ससिटेड हैं. 
 

Jawaan-poster OTT rights sold our

 

हालांकि, अभी इस बात की कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि अगर अल्लू अर्जुन शाहरुख के साथ बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर करते हैं तो शायद पठान के बाद शाहरुख की ये दूसरी रिकॉर्ड तोड़ फिल्म बन सकती है. इसके साथ ही पहली बार शाहरुख खान और अल्लू अर्जुन को एक साथ बड़े पर्दे पर देखना फैंस के लिए किसी स्पेशल ट्रीट से कम नहीं होगा.